UPPSC NEWS: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से यूपी के युवाओं को एक बार फिर से काफी बड़ा तोहफा दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से राज्य विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कुल 71 कॉलेज हेतु राजकीय महाविद्यालय के रूप में अब संचालित किए जाने का महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। अब जो कॉलेज संबंध किए गए हैं इसके लिए कुल 1205 प्राचार्य व शिक्षकों की जरूरत पड़ने वाली है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा इस सम्बन्ध में काफी बड़ी जानकारी नोटिफिकेशन को लेकर दिया गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग जल्द ही नए पदों का नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में 71 नए राज्य की महाविद्यालय जो कि 2025 26 सत्र से संचालित कर दिया जाएगा और संचालित किए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय सरकार के माध्यम से लिया गया है। जहां पर कुल 71 प्राचार्य की जरूरत पड़ने वाली है और 1136 असिस्टेंट प्रोफेसर की जरूरत पड़ेगी। कुल उत्तर प्रदेश में 1205 नए पदों का सृजन हुआ है जो कि यह अभ्यर्थियों के लिए काफी अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग इसके लिए नोटिफिकेशन घोषित करेगा। 1205 रिक्त पदों हेतु नोटिफिकेशन आयोग कब जारी करेगा इसके संबंध में क्या पूरी जानकारी है पूरी जानकारियां बताई गई है।
UPPSC Latest News 2025
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 1205 पदों हेतु सत्र जुलाई 2025 से नए राजकीय महाविद्यालय का संचालन शुरू किए जाने का सरकार के माध्यम से निर्णय लिया गया है। तमाम विशेष सूत्रों का यह कहना है कि इन पदों पर चयन होने तक जो संचालित राजकीय महाविद्यालय हैं यहां शिक्षकों को नए कॉलेज से संबंध कर दिया जाएगा। जब नए पदों पर तैनाती हो जाएगी। इसके बाद न शिक्षकों को कॉलेज से कार्य मुक्त कर दिया जाएगा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग या पूरी प्रक्रिया चयन की पूरी करेगा।
नए पदों पर तैनाती होने तक पहले से जो संचालित राजकीय महाविद्यालय यहां पर शिक्षण कार्य प्रभावित होने वाला है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए 536 पदों का अधियाचन प्राप्त हो गया है आयोग पहली बार यह नोटिफिकेशन पीसीएस के तर्ज पर तीन चरणों के माध्यम से पूरा करने जा रहा है। इसके लिए जो अभ्यर्थियों का चयन है प्रारंभिक परीक्षा मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू यानी कि साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा लोक सेवा आयोग ने इस सम्बन्ध में तैयारियां जोरों जोरों से शुरू कर दिया है।
UPPSC Latest Update
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग नया जानकारी दिया है कि 536 पदों का अभी वर्तमान में अधियाचन मिला है जल्द ही और भी अन्य अधियाचन मिलेगा। आयोग का यह भी कहना है कि जब असिस्टेंट प्रोफेसर का नोटिफिकेशन जारी होगा तो चयन की प्रक्रिया पूरी होने में पूरे 1 वर्ष का समय लगने वाला है। जब तक चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक राजकीय महाविद्यालय हेतु शिक्षक मिलने की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का यह प्रयास है कि जल्द से जल्द इसका नोटिफिकेशन जारी करते हुए चयन पूरा कर लिया जाए ताकि कॉलेज को शिक्षक मिल पाए।
लोक सेवा आयोग के माध्यम से तीन चरणों में असिस्टेंट प्रोफेसर की चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। लोक सेवा आयोग के द्वारा अभी तक असिस्टेंट प्रोफेसर का नोटिफिकेशन घोषित नहीं किया गया है सिर्फ खाली पदों का अधियाचन मिला है जो की लोक सेवा आयोग ने बताया है लोकसभा में बताया है कि 1200 से ज्यादा पदों हेतु नोटिफिकेशन आयोग जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.nic.in पर जारी करेगा उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार भी ज्यादा समाप्त होगा।