UPPSC PCS Exam News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के जरिए पीसीएस मेंस परीक्षा का समय सारणी घोषित कर दिया गया है और पीसीएस मेंस परीक्षा 29 जून से शुरू होगी और यह परीक्षा 2 जुलाई तक चलने वाली है। इस परीक्षा हेतु सिर्फ उत्तर प्रदेश में दो ही परीक्षा केदो को बनाया गया है प्रयागराज परीक्षा केंद्र बनाया गया है और लखनऊ जिले को परीक्षा केंद्र बनाया गया है प्रत्येक दिन दो पालियां में पीसीएस मेंस की परीक्षा को आयोजित करवाया जाएगा और पहली-पहली सुबह 9:00 से लेकर 12:00 तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से लेकर 5:30 बजे तक आयोजित होगी।
यूपीपीसीएस मेंस सहित देखें एग्जाम शेड्यूल ( UPPCS Mains Exam 2025 )
यूपीपीसीएस मेंस परीक्षा के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है और 29 जून रविवार को पहली पाली की पीसीएस मेंस की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सामान्य हिंदी पहली पाली में पूछा जाएगा तो दूसरी पाली में निबंध से प्रश्न पूछे जाएंगे। 30 जून को पीसीएस मेंस की परीक्षा होगी। जहां पर सामान्य अध्ययन पेपर वन यानी प्रथम पाली का होगा और सामान्य अध्ययन पेपर 2 जो कि दूसरी पाली में परीक्षा आयोजित होगी। 1 जुलाई को सामान्य अध्ययन पेपर 3 और पेपर का परीक्षा आयोजन होगा। 2 जुलाई को सामान्य अध्ययन पेपर 5 और पेपर 6 आयोजित होगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार के माध्यम से प्रदान किया गया है और इस सम्बन्ध में विज्ञप्ति भी घोषित किया गया है।
यूपीएससी 947 पदों पर करेगा चयन ( UPPSC PCS Exam Latest Update )
यूपीएससी के माध्यम से कुल 947 रिक्तियों को लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरा जाने वाला है सबसे अधिक पद नायब तहसीलदार के इस बार है और जहां पर 258 कुल रिक्त पद हैं वहीं पर वाणिज्य कर सहायक आयुक्त के कुल 196 पद रिक्त हैं और वाणिज्य कर अधिकारी के 142 पद पद रिक्त हैं डिप्टी कलेक्टर के 37 पद रिक्त हैं। डिप्टी एसपी के 17 पद रिक्त हैं। खंड विकास अधिकारी के कुल 72 पद रिक्त हैं और उपकार पाल के 7 पद रिक्त है और उप निबंधक के 40 पद रिक्त है। जिस पर लोक सेवा आयोग नियुक्तियां करेगा।
पीसीएस 2024 में पदों की संख्या में बढ़ोतरी ( UPPCS Exam 2025 )
पीसीएस 2024 के लिए पदों की संख्या पहले कुल 220 ही थी लेकिन बाद में कुछ छात्रों के माध्यम से आईटीआई के माध्यम से जानकारी यह सामने निकल कर आई कि इन पदों की संख्या बढ़कर 947 कर दिया गया है जो कि चार गुना से भी अधिक है यह संख्या हो गई है यह वृद्धि विज्ञापन संख्या A-1/E-1/2024 के माध्यम से किया गया है पीसीएस 2024 के अंतर्गत महत्वपूर्ण पद सम्मिलित है जिसमें सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जिला कमांडेंट कोषाधिकारी, अधीक्षक कारागार जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और विधिक माप एवं विज्ञान विभाग में सहायक नियंत्रक आदि महत्वपूर्ण पद हैं।