UP Board Exam New Rules 2025: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं हेतु अगले वर्ष से नए नियमों में बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है। यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की इस बार परीक्षा होकर रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है। लेकिन जब यूपी बोर्ड एग्जाम 2026 होगा तो इसमें काफी बड़े परिवर्तन अभी से ही नई शिक्षा नीति के तहत कर दिया गया है। नई शिक्षा नीति के तहत यह बदलाव होने के बाद आप सभी 10वीं और 12वीं छात्रों को इस नए नियमों के बारे में जानना चाहिए। प्रत्येक बार यूपी बोर्ड के एग्जाम में 50 लाख से अधिक छात्राएं सम्मिलित होते हैं।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं हेतु अब जो नया नियम परिवर्तित हुआ है। जिसमें यूपी बोर्ड अब हाई स्कूल की तर्ज पर ही इंटरमीडिएट में भी आंतरिक मूल्यांकन की व्यवस्था यूपी बोर्ड लागू करने जा रहा है। कक्षा 11वीं और 12वीं के जो गैर प्रयोग विषय हैं इसमें आंतरिक मूल्यांकन की व्यवस्था को लागू किया जाएगा। इस नई व्यवस्था के लागू किए जाने के बाद कक्षा 9वी से लेकर 12वीं तक के कल करोड़ से अधिक छात्राओं पर प्रभाव पड़ने वाला है।
UP Board Exam 2026 New Rules
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नई शिक्षा नीति के अनुपालन करते हुए यह प्रस्तावित बदलाव शासन स्तर को भेज दिया है। शासन स्तर से इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद वर्ष 2026 और 27 शैक्षणिक सत्र से इसे लागू कर दिया जाएगा। जो कि यूपी बोर्ड इसकी तैयारी अभी से ही कर रहा है। पहले हाई स्कूल में 14 वर्ष पहले यह महत्वपूर्ण बदलाव किया गया था। वर्ष 2011-12 शैक्षिक सत्र में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा नवी व दसवीं के सभी विषय में 30 अंक की प्रयोग व आंतरिक मूल्यांकन की व्यवस्था को लागू किया गया था।
यूपी बोर्ड के तमाम छात्रों के लिए काफी अच्छी खबर है कि अगर आप यूपी बोर्ड का एग्जाम देने जा रहे हैं तो दसवीं की तर्ज पर ही अब 12वीं में भी आंतरिक मूल्यांकन का नियम लागू होने जा रहा है। यानी कि 12वीं की जो छात्र है उन्हें भी अब प्रयोग व आंतरिक मूल्यांकन की व्यवस्था का लाभ मिलेगा। हालांकि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के माध्यम से एक प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजा गया है। जैसे कि हाई स्कूल में कुल 30 नंबर का आंतरिक मूल्यांकन होता है जो कि प्रत्येक विषय के लिए रहता है लेकिन अब 20 नंबर किए जाने को लेकर प्रस्ताव शासन स्तर को बोर्ड ने भेजा है।
UP Board Exam New Rules 2026 Latest News
इंटरमीडिएट में अब आंतरिक मूल्यांकन और प्रभावी परीक्षा दोनों का 20-20 नंबर किए जाने का प्रस्ताव शासन स्तर को भेज दिया गया है। कक्षा 12वीं में गृह विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान के विषय में 30 नंबर की जो प्रयोगिक और आंतरिक नंबर के लिखित परीक्षा रहता है इससे प्रायोगिक परीक्षा के 30 अंकों को घटाते हुए 20 नंबर की प्रायोगिक परीक्षा का किए जाने का प्रस्ताव शासन स्तर को भेजा गया है। गैर प्रयोग विषय जैसे कि हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र में 20 नंबर के आंतरिक मूल्यांकन के साथ ही 80 नंबर के लिखित परीक्षा किए जाने का प्रस्ताव बोर्ड ने शासन स्तर को भेजा है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यह कहा है कि नई शिक्षा नीति के तहत यह महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहा है और वर्ष 2026 से इसे लागू किए जाने की तैयारी चल रही है अगर आप भी 10वीं 12वीं में पढ़ रहे हैं तो आपके लिए अपडेट काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के माध्यम से इस समय में खुद बताया गया है कि हमने शासन स्तर को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा है उत्तर प्रदेश बोर्ड 2026 की परीक्षाएं मार्च 2026 से शुरू होंगी और मार्च 2026 से शुरू होने वाली 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में यह नए नियम लागू किए जाएंगे।