UPSSSC PET 2025 Exam Date: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयनआयोग के माध्यम से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 मई से ही शुरू कर दिया गया है और आवेदन की प्रक्रिया अभी वर्तमान में जारी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के लिए 17 जून 2025 तक आवेदन लेगा। इस बार प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2025 में अभ्यर्थी काफी ज्यादा मात्रा में आवेदन कर रहे हैं यानी कि इस बार रिकॉर्ड तोड़ आवेदन हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2025 के नोटिफिकेशन जारी किए जाने में इस बार देरी हुई है लेकिन अभी तक प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का एग्जाम डेट नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद भी जारी नहीं किया गया।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा 14 मई से 17 जून तक आवेदन की प्रक्रिया जारी किया गया है। वर्तमान में आवेदन अभ्यर्थी कर रहे हैं काफी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया जा रहा है। मिली जानकारी के आधार पर अभी तक 11 लाख अभ्यर्थियों ने प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा के फॉर्म को भर दिया है। जिसमें से 7 लाख के आसपास अभ्यर्थियों ने पेमेंट का भी भुगतान कर दिया है। ऐसे में रजिस्ट्रेशन की संख्या अभी तक कुल 11 लाख है और पेमेंट सहित अब पूर्ण आवेदन की संख्या 7 लाख के आसपास पहुंच चुकी है। जो कि काफी ज्यादा मात्रा में अभ्यर्थी इस बार आवेदन कर रहे हैं।
UPSSSC PET 2025 Latest News Today
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा जो प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। यह 17 जून तक जारी रहने वाली है और 17 जून तक में इस बार काफी रिकॉर्ड तोड़ आवेदन आ जाएंगे। वैसे वर्ष 2023 पेट का जो आयोजन हुआ था इसमें 20 लाख अभ्यर्थियों ने कुल आवेदन किया था। वर्ष 2022 में 37 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था अभी तक 2022 में ही काफी सर्वाधिक अभ्यर्थियों की संख्या थी लेकिन उम्मीद है की जा रही है कि इस बार 2025 प्रारंभिक अर्हता परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों की आवेदन की संख्या काफी अधिक होनी चाहिए।
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या फिर संस्थान से कक्षा दसवीं पास होना आवश्यक है। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए उम्र सीमा भी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थियों की उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम अभ्यर्थियों की 40 वर्ष होना चाहिए आरक्षण के हिसाब से अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में छूट भी प्रदान किया जाएगा। उम्र सीमा की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर किया जाएगा।
UPSSSC PET 2025 Exam Date
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा जो प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जो कि एक अर्हता परीक्षा है और इस परीक्षा में जितने अभ्यर्थियों के अधिक से अधिक नंबर रहेंगे उतना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2025 के लिए अभी तक एग्जाम डेट जारी नहीं किया गया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यह बताया है कि जल्द ही एग्जाम डेट की अधिसूचना आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का एग्जाम इस बार सितंबर महीने में कराए जाने की तैयारी चल रही हैं। मिली जानकारी के आधार पर सितंबर के अंतिम सप्ताह में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा आयोजित कराया जा सकता है और आयोग इसके लिए तैयारी में अभी से ही जुटा हुआ है उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चुनाव आयोग के माध्यम से यह कहा गया कि आवेदन हेतु पोर्टल बढ़िया चल रहा है और जो भी अभ्यर्थी आवेदन करने से वंचित रह गए हैं वह जल्द से जल्द आवेदन कर दें। क्योंकि जब लास्ट डेट निकट होती है तो सर्वर डाउन होता है जिस वजह से फिर अभ्यर्थी फॉर्म भरने से चूक जाते हैं।