UP Deled Admission 2025: प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक बनने हेतु अनिवार्य अर्हता डिप्लोमा इन एलिमेंट्री में प्रवेश हेतु परीक्षा नियामक पदाधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जो कि शासन स्तर को परीक्षा नियामक प्राधिकारी के माध्यम से इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए भेजा जाने वाला है। इस प्रस्ताव पर मंजूरी मिल जाने के बाद जुलाई से अंतिम सप्ताह में कार्यक्रम को जारी कर दिया जाएगा छात्र-छात्राएं ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर पाएंगे डीएलएड के लिए कुल 2 लाख सीट 30000 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया वह कॉलेज आवंटन के साथ ही काउंसलिंग के माध्यम से पूरा होगा।
प्रदेश के कुल 66 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, कॉलेज वाराणसी व करीब 3000 निजी दिल्ली संस्थान है जहां पर डीएलएड के लिए प्रवेश दिया जाएगा। छात्राओं को उनके राज्य स्तरीय मेरिट के आधार पर सीट लॉक किए जाने के लिए कॉलेज आवंटित किया जाएगा। 2025-26 हेतु परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के माध्यम से प्रस्ताव मंजूरी हेतु शासन को दो-तीन दिन के अंदर भेज दिया जाएगा और आवेदन दिए जाने हेतु पोर्टल का परीक्षण परीक्षा नियामक प्राधिकारी का रहा है।
UP Deled 2025 Admission
यूपी डीएलएड 2025 के लिए एडमिशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाने वाली है। जानकारी यह निकलकर आ रही है कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। अब इस ड्राफ्ट को शासन स्तर को भेज दिया जाएगा और शासन स्तर पर जैसे यह प्रस्ताव पहुंचेगा तो शासन स्तर के माध्यम से एक से दो सप्ताह के अंदर इस पर विचार होगा और निर्णय लिया जाएगा उम्मीद की जा रही है कि जुलाई महीने से आवेदन की प्रक्रिया डीएलएड प्रवेश हेतु शुरू कर दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों का यह सपना होता है कि वह डीएलएड में एडमिशन ले और डीएलएड करें ताकि डिप्लोमा इन एलिमेंट्री का एजुकेशन का सर्टिफिकेट उनके पास हो जाए और वह शिक्षक उत्तर प्रदेश में बन सके। उत्तर प्रदेश में प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में डीएलएड में एडमिशन होते हैं और प्रत्येक वर्ष डीएलएड एडमिशन हेतु फॉर्म निकल जाते हैं इस बार भी फॉर्म निकलने जा रहा है और लाखों डीएलएड अभ्यर्थी फॉर्म को भर पाएंगे।
डीएलएड में एडमिशन मिलने पर 2 वर्ष का करना पड़ेगा कोर्स
उत्तर प्रदेश से डीएलएड में एडमिशन पाने के लिए एग्जाम नहीं आयोजित होता है। इसमें एडमिशन के लिए कक्षा दसवीं और 12वीं व स्नातक के स्कोर के आधार पर डीएलएड में एडमिशन प्रदान किया जाता है। डीएलएड में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं कराई जाती है। सिर्फ मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को एडमिशन प्रदान किया जाता है। उत्तर प्रदेश में दो प्रकार के संस्थान है जिसमें एक डायट यानी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान है दूसरा निजी संस्थान है जहां पर यह डिलीट का कोर्स करवाया जाता है अगर आपकी रैंक अच्छी है तो आपको सरकारी संस्थान मिलेगा। अगर मेरिट थोड़ा सा कम है तो आपको निजी संस्थान मिलेगा।