UP TGT PGT Exam Date 2025: टीजीटी और पीजीटी एग्जाम तिथियां की मांग कर रहे अभ्यर्थियों के द्वारा शनिवार को बारिश में भी आंदोलन जारी रखा गया है और युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह के द्वारा यह कहा गया है कि शिक्षा सेवा चयन आयोग को तत्काल ही एग्जाम डेट को स्पष्ट करना चाहिए। ताकि अभ्यर्थियों को बिल्कुल भी आंदोलन न करना पड़े और वह अपनी पढ़ाई अच्छे से कर सकें। एग्जाम डेट न घोषित होने की वजह से प्रतियोगी आंदोलन हेतु मजबूर हो चुके हैं।
सोमवार को महाआंदोलन किए जाने का ऐलान प्रतियोगी छात्रों के माध्यम से किया गया है और आंदोलन हेतु शनिवार को प्रतियोगी छात्रों के द्वारा सलोरी, बगवाड़ा, तेलियरगंज, राजापुर, अल्लापुर, दारागंज, आदि जगहों पर छात्रों से जनसंपर्क किया गया है। प्रतियोगी छात्रों ने सोमवार को महान आंदोलन में पहुंचने का आग्रह भी किया गया है इस दौरान कई छात्र मौके पर मौजूद रहे है।
यूपी टीजीटी पीजीटी एग्जाम पर आयोग ने दी जानकारी
शिक्षा सेवा चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक के माध्यम से यह बताया गया कि टीजीटी का एग्जाम 30 और 31 जुलाई को कराए जाने की तैयारी पीजीटी का एग्जाम अगस्त के अंत में कराए जाने की तैयारी हैं। आपको बता दिया जाता है कि शिक्षा सेवा चयन आयोग के द्वारा अभी तक एग्जाम डेट को लेकर नोटिस जारी नहीं किया गया एग्जाम डेट की नोटिस जारी न होने की वजह से अभ्यर्थी एग्जाम तिथियां को लेकर बेहद परेशान है इसलिए अभ्यर्थियों का आंदोलन शिक्षा सेवा चयन आयोग में चल रहा है।
यूपी टीजीटी व पीजीटी एग्जाम तिथियां स्पष्ट न होने की वजह से अभ्यर्थी काफी परेशान है और उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है। क्योंकि कई बार परीक्षा तिथियां टल चुकी हैं और नई परीक्षा तिथियां की डेट भी जारी हुई है पहले टीजीटी का एग्जाम 21 और 22 जुलाई को होने वाला था लेकिन कावंड़ यात्रा की वजह से यह एग्जाम अब आगे बढ़ चुका है जो कि 30 और 31 जुलाई को होगा लेकिन अभी इसकी ऑफिशियल नोटिस जारी नहीं की गई शिक्षा सेवा चयन आयोग का कहना है जल्द ही आधिकारिक नोटिस जारी की जाएगी।
टीजीटी पीजीटी का एग्जाम इन तिथियां में कराए जाने की तैयारी
यूपी टीजीटी का एग्जाम 30 और 31 जुलाई को कराए जाने की तैयारी चल रही हैं और पीजीटी का एग्जाम अगस्त के अंत में कराए जाने की तैयारी चल रही हैं। अगस्त में 30 और 31 अगस्त को यह एग्जाम होने की संभावना है लेकिन शिक्षा सेवा चयन आयोग के द्वारा अभी तक एग्जाम तिथियां स्पष्ट नहीं किया गया है। जिस वजह से अभ्यर्थी एग्जाम डेट की नोटिस जारी किए जाने की मांग आयोग से कर रहे हैं आयोग ने कहा है जल्द ही शासन स्तर से अनुमति मिलने के बाद आधिकारिक नोटिस जारी कर दी जाएगी।